Book Value और P/B Ratio क्या है? इसे कैसे कैलकुलेट करें और इसका उपयोग कैसे करें?

मस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि Book Value Kya Hai?  P/B  Ratio Kya Hai? इसे कैसे कैलकुलेट करें और इसका उपयोग कैसे करें?

दोस्तों शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले हमें उस कंपनी को बहुत से पैमाने या पैरामीटर से जाँचा और परखा जाता है, उसके फंडामेंटल चेक करते है, तब जाकर उस कंपनी में निवेश करते है। उसमें से एक बहुत ही महत्वपूर्ण फाइनेंसियल पैरामीटर Book Value भी है। बुक वैल्यू से कंपनी की वैल्युएशन चेक की जाती है।
आइये इसे एक उदाहरण से बुक वैल्यू को समझते है। जैसे: मनोज के पास 50 लाख रुपये की मकान, 18 लाख रुपये की एक कार, 5 लाख रुपये की गैजेट्स और 2 लाख रुपये उनके सेविंग एकाउंट में है और साथ ही 20 लाख रुपये की मकान की कर्ज और 10 लाख रुपये की कार का कर्ज है। तब मनोज की कुल संपत्ति होगी-

कुल संपत्ति = (50lakh+18lakh+5lakh+2lakh) - (20lakh+10lakh)
                = 75 lakh - 30lakh
                = 45 lakh 


यहाँ मनोज की कुल संपत्ति 45 लाख रुपये ही उसकी बुक वैल्यू (Book Value) या टोटल नेटवर्थ (Total Net worth) है।

दोस्तों इसी तरह किसी कंपनी की कुल संपत्ति (Total Asset) में से उसकी कुल देनदारियों (Total Liabilities) या कर्जों (debt) को घटाने के बाद जो संपत्ति या एसेट बचती है, उसे ही बुक वैल्यू (Book Value) या नेटवर्थ (Net worth) कहते है।
इस प्रकार इसे फॉर्मूला के रूप में लिखे जा सकते है:


Book Value or Net worth = Total Asset - Total Liabilities


दोस्तों  किसी कंपनी के बंद हो जाने के बाद उसके सारे एसेट को बेचने और उसके सारे डेब्ट या कर्जों को चुकाने के बाद जो वैल्यू या पैसे बचती है उसे शेयर होल्डर्स में बाँटी जाती है, यही बुक वैल्यू होती है।


एक शेयर पर बुक वैल्यू कैसे निकाले? 

मान लीजिये ABC Ltd कंपनी के पास कुल 10 लाख शेयर है और उसके पास कुल 60 लाख रुपये की कुल  एसेट है साथ उस उस कंपनी के 20 लाख रुपये की Liabilities या debt है। तब उस कंपनी की बुक वैल्यू होगी:

Book Value= 60 lakh - 20 lakh
                   = 40 lakh Rupees

Book Value Per Share (BVPS)
                    = 40 lakh / 10 lakh
                    = 4 Rupees

इस प्रकार Book Value Per Share या BVPS को इस फॉर्मला से कैलकुलेट कर सकते है:


Book Value Per Share = Total No of Equity Share / Total No of Outstanding Share



P/B Ratio क्या है?

P/B Ratio को Price to Book Value भी कहते है| इसे कंपनी के Current Share Price को Book Value Per Share से भाग देकर निकाला जाता है। 

मान लीजिये ABC Ltd कंपनी की कर्रेंट मार्केट प्राइस 280 रुपये पर ट्रेड कर रहा हो और उसकी बुक वैल्यू 4 रुपये है तब 

P/B Ratio = Current Share Price / Book Value Per Share
                  =280/4
                  =70 Rupees
 


P/B Ratio का उपयोग कैसे करें?

किसी कंपनी की कर्रेंट शेयर प्राइस उसके बुक वैल्यू से अधिक हो तो उसे अच्छी ग्रोथ वाली कंपनी माना जाता है। और यदि कर्रेंट शेयर प्राइस उसके बुक वैल्यू से कम हो तो उस कंपनी को अच्छी ग्रोथ वाली नहीं माना जाता है। यानी

1. जब Current Share Price > Book Value, तब  कंपनी को अच्छा, High Growth and Over Valued माना जाता है।

2. जब Current Share Price < Book Value, तब कंपनी को Bad, Low Growth and Under Valued माना जाता है।

जैसे: ABC Ltd कंपनी की कर्रेंट शेयर प्राइस 300 रुपये है और बुक वैल्यू 60 रुपये है, जो कि कर्रेंट शेयर प्राइस उसके बुक वैल्यू से अधिक है। इसे अच्छी ग्रोथ और ओवर वैल्यूड वाला कंपनी माना जायेगा।


Book Value कैसे पता करें?

किसी कंपनी की बुक वैल्यू को उसके बैलेंस शीट से पता किया जा सकता है। गूगल में किसी भी कंपनी की नाम और उसके साथ बुक वैल्यू जोड़कर भी सर्च करके निकाल सकते है। साथ ही NSE, मनी-कण्ट्रोल, ईटी मार्केट, ट्रेंड लाइन, स्टॉक एज, टिकर टेप आदि वेबसाइट या इनके मोबाइल एप्प से भी पता कर सकते है।

आशा करता हूँ दोस्तों इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने के लिए मिला होगा| इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो या इस लेख में कोई त्रुटि हुई हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरुर लिखे| मैं आपके सवालों का जवाब जरुर देने का प्रयास करूँगा| 

धन्यवाद!

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने