EPS क्या है? इसे कैसे कैलकुलेट करें और इसका उपयोग कैसे करें?

मस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि 

EPS क्या है? EPS Kya Hai? इसे कैसे कैलकुलेट करें और इसका उपयोग कैसे करें?


दोस्तों शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले हमें उस कंपनी को बहुत से पैमाने या पैरामीटर से जाँचा और परखा जाता है, उसके फंडामेंटल चेक करते है, तब जाकर उस कंपनी में निवेश करते है। उसमें से एक बहुत ही महत्वपूर्ण फाइनेंसियल पैरामीटर EPS भी है। EPS से कंपनी की ग्रोथ चेक की जाती है और साथ ही इससे अनुमान लगा सकते है कि कंपनी आने वाले समय में लाभ कमाएगी या नहीं।

EPS या Earning Per Share का मतलब होता है कि "कोई कंपनी अपने एक शेयर पर कितना लाभ कमाती है|" यानी 

किसी कंपनी को एक शेयर पर मिलने वाले लाभ को ही EPS यानि Earning Per Share कहते है|


EPS को कैसे कैलकुलेट करें?

जब कंपनी के तिमाही या वार्षिक कुल आय (Net Profit) को उस कंपनी के कुल शेयर से भाग दिया जाता है, तब EPS (Earning Per Share) निकल कर आता है| अर्थात 


EPS = Total Net Profit / Total No of Outstanding Shares


मान लीजिये दोस्तों किसी कम्पनी XYZ Ltd का मार्केट में 1 लाख शेयर्स है और उस कंपनी ने साल के अंत में 30 लाख रूपये कमाती है, तो उस कंपनी का EPS होगा:


EPS = Total Net Profit / Total No of Outstanding Shares

         = 30 Lakhs /1 Lakh 

         = 30 Rupees 


यानी दोस्तों कंपनी अपने एक शेयर पर 30 रूपये कमाती है|


EPS  कैसे पता करें?

दोस्तों किसी भी कंपनी की EPS उसके तिमाही और वार्षिक प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट से चेक किया जा सकता है| साथ ही मनी-कण्ट्रोल, ईटी मार्केट, ट्रेंड लाइन, स्टॉक एज, टिकर टेप आदि वेबसाइट या इनके मोबाइल एप्प से भी पता कर सकते है।


EPS का कैसे उपयोग करें?

दोस्तों किसी कम्पनी के तिमाही और वार्षिक प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट में EPS  लगातार बढ रही हो तो  उसे अच्छी ग्रोथ वाली कंपनी माना जाता है| यदि EPS में  काफी उतार चढ़ाव हो हो उसे Moderate और यदि EPS लगातार घट रही हो तो उसे लो ग्रोथ वाली कंपनी माना जाता है| ध्यान रहे कि कोई कंपनी यदि घाटा में हो तो उसका EPS नहीं निकाला जाता है|


आशा करता हूँ दोस्तों इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने के लिए मिला होगा| इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो या इस लेख में कोई त्रुटि हुई हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरुर लिखे| मैं आपके सवालों का जवाब जरुर देने का प्रयास करूँगा| 

धन्यवाद!


शेयर मार्केट क्या है? इसमें कैसे निवेश करे?



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने