NSE और BSE क्या है?

दोस्तों NSE और BSE को लगभग सभी लोग जो इस आर्टिकल पढ़ रहे है, ने सुने होंगे और कुछ लोग अच्छे से परिचित भी होंगे। यदि नहीं जानते तो कोई बात नहीं, इस आर्टिकल में NSE और BSE क्या है? इसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे।

हर देश में विभिन्न स्टॉक एक्सचेंज हैं। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि भारत में सिर्फ दो स्टॉक एक्सचेंज हैं- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)। यहाँ पहले बहुत से स्टॉक एक्सचेंज थे, लेकिन अब सक्रिय रूप से 9 स्टॉक एक्सचेंज है।



इससे पहले कि हम भारत में स्टॉक एक्सचेंजों की सूची देखें, हमें यह समझना चाहिए कि शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट क्या है? यह एक ऐसा संगठन है जो एक बाजार की मेजबानी करता है जहां पर शेयर, बांड, मुद्राएं, कमोडिटी, फ्यूचर और आप्शन आदि का कारोबार होता है। स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग के लिए कंपनी को यहां सूचीबद्ध होना चाहिए। साथ ही, यह समझना जरूरी है कि स्टॉक मार्केट और स्टॉक एक्सचेंज दो अलग-अलग चीजें हैं।


स्टॉक एक्सचेंज क्या है?

यह एक ऐसी जगह या मंच है जहाँ पर कंपनी के शेयर्स, बॉन्ड, कमोडिटी, करेंसी, फ्यूचर और आप्शन आदि वित्तीय साधनों का व्यापार किया जाता है। एक्सचेंज के अपने नियम और कानून हैं जिनका फर्मों और ब्रोकरों को पालन करना होता है। इसके नियम और कानून सेबी के द्वारा बनाये जाते है। स्टॉक एक्सचेंज का काम किसी Seller से शेयर लेकर किसी Buyer को देना होता है। स्टॉक एक्सचेंज का प्लेटफॉर्म एक माध्यम का काम करता है।


भारत में सक्रिय स्टॉक एक्सचेंजों की सूची :

1. Bombay Stock Exchange (BSE), Mumbai
2. Calcutta Stock Exchange, Kolkata
3. India International Exchange (India INX), Gandhinagar
4. Indian Commodity Exchange (ICEX), Navi Mumbai
5. Metropolitan Stock Exchange of India, Mumbai
6. Multi Commodity Exchange (MCX), Mumbai
7. National Commodity & Derivatives Exchange (NCDX), Mumbai
8. National Stock Exchange (NSE), Mumbai
9. NSE IFSC, Gandhinagar


बंद किए गए स्टॉक एक्सचेंजों और क्लोजिंग ईयर (Closing Year) की सूची:

1. Ahmadabad Stock Exchange (2018)
2. Delhi Stock Exchange (2017)
3. Guwahati Stock Exchange (2015)
4. Jaipur Stock Exchange (2015)
5. Madhya Pradesh Stock Exchange (2015)
6. Madras Stock Exchange (2015)
7. Pune Stock Exchange (2015)
8. Vadodara Stock Exchange (2015)
9. Bangalore Stock Exchange (2014)
10. OTC Exchange of India (2015)
11. Inter-connected Stock Exchange of India (2014)
12. Cochin Stock Exchange (2014)
13. Ludhiana Stock Exchange (2014)
14. Bhubaneshwar Stock Exchange (2005)
15. Coimbatore Stock Exchange (2009)
16. Magadh Stock Exchange (2007)
17. Trivandrum Stock Exchange (2010)
18. Mangalore Stock Exchange (2004)
19. Hyderabad Stock Exchange (2007)
20. UP Stock Exchange (2015)

भारत का शेयर बाजार बहुत प्रसिद्ध है क्योंकि यह एशिया के सबसे पुराने और मजबूत बाजारों में से एक है। प्रारंभ में, व्यापार ऑफ़लाइन किया जाता था, लेकिन इंटरनेट के आगमन के साथ, व्यापार पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है। NSE और BSE दोनों भारत के दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) है, जहाँ विभिन्न वित्तीय (जैसे- शेयर्स, बांड, कमोडिटी आदि) साधनों की खरीदी बिक्री होती है।


NSE (National Stock Exchange)

NSE का पूरा नाम National Stock Exchange है। यह भी मुंबई में स्थापित है और भारत का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है। यह सन 1992 में स्थापित किया गया था, लेकिन व्यापार 1994 में शुरू हुआ। यह देश में पहला Dematerialized Electronic Exchange है, जिसने BSE के एकाधिकार को समाप्त कर दिया NSE में पूरी तरह से स्वचालित स्क्रीन-आधारित इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम लगा है। यह स्वचालित स्क्रीन-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम प्रदान करने वाला भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज है।


NSE Art Of Investing


NSE के ऑनलाइन प्लेटफोर्म ने देश के शेयर खरीदने और बेचने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है । इसका जो महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा वह यह है कि दुनिया के किसी भी हिस्से के लोग कहीं से भी ट्रेड कर सकते हैं। स्टॉक्स से रिलेटेड सभी जानकारी इन्टरनेट में उपलब्ध है और अब यह केवल कुछ लोगों तक ही सीमित नहीं है।

NSE वर्ल्ड में 11 वां रैंक पर है। यहाँ कुल 1600 से ज्यादा कंपनी रजिस्टर्ड है। इसका कुल बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) अगस्त 2021 के अनुसार 3.4 ट्रिलियन डॉलर है। NSE के वीसैट (V-SAT) टर्मिनल भारत के 320 शहरों तक फैले हुए हैं।

प्रारंभ में एनएसई एक सेकंड में दो ऑर्डर संभाल सकता था, लेकिन इसने अपनी तकनीक को बढ़ाया और 2011 तक यह प्रति सेकंड 60 ऑर्डर को संभाल सकता था। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह हर सेकेंड में 1,60,000 ऑर्डर ले सकता है। एनएसई विश्वसनीयता, नवाचार, विश्वास और विशेषज्ञता के मामले में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने में स्थिर रहा है।

NSE का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty है, जिसे Nifty 50 के नाम से भी जाना जाता है, जो कि वर्ल्ड फेमस इंडेक्स है । निफ़्टी 50 इंडेक्स में कुल 50 कंपनियां शामिल है। निफ़्टी की शुरुआत सन 1996 से हुई है। NSE में Nifty 50 इंडेक्स के अलावा और भी इंडेक्स जो कि सेक्टर और मार्केट कैप पर आधारित है, जैसे- Nifty Bank, Nifty Next 50, Nifty 100, Nifty MidCap, Nifty IT आदि।


BSE (Bombay Stock Exchange)

BSE का पूरा नाम Bombay Stock Exchange है। यह भारत और एशिया का पहला और सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है, जो कि मुंबई में स्थित है। इसकी स्थापना सन 1875 में The Native Share & Stock Broker Association के नाम से हुई थी। भारत सरकार ने 1956 में प्रतिभूति अनुबंध अधिनियम के तहत BSE को पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के रूप में स्वीकार किया। तब से, इसने भारतीय कॉर्पोरेट क्षेत्र के विकास को एक पूंजी जुटाने वाला मंच देकर बढ़ावा दिया है।


BSE Art Of Investing


इस स्टॉक एक्सचेंज का इतिहास जानने योग्य है क्योंकि यह बहुत ही रोचक है। सन 1850 के दशक में मुंबई में 22 शेयर दलालों का एक अनौपचारिक समूह था, जो टाउन हॉल के सामने एक बरगद पेड़ के नीचे व्यापार करते थेउन्होंने प्रति ब्रोकर केवल 1 रुपये के निवेश के साथ वहां व्यापार करना शुरू किया और यह फलता-फूलता रहा क्योंकि अधिक से अधिक लोग उनके साथ जुड़ते गए। सन 1861 में जब अमेरिकी गृहयुद्ध छिड़ गये थे, तब यह बेहद सफल हुए और उस समय लगभग 250 दलाल हो गए थे। फिर इन दलालों ने द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन (The Native Share & Stock Broker Association) नाम का एक ग्रुप बनाया। बाद में, इस समूह को औपचारिक रूप से 1875 में संगठित किया गया और इसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) नाम दिया गया।

ग्लोबल रैंकिंग में BSE 10वां बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। यहाँ 5500 से ज्यादा कंपनी सूचीबद्ध (Listed) है। इसका कुल बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) जनवरी 2022 के अनुसार 276.713 लाख करोड़ रु. है। इस एक्सचेंज की पहुंच भारत के 417 शहरों तक है

BSE ग्लोबल लेवल पर मान्यता प्राप्त इन्फार्मेशन सिक्युरिटी मैनेजमेंट सिस्टम का दर्जा BS 7799-2:2002 सर्टिफिकेट वाला भारत का एकमात्र और विश्व का दूसरा स्टॉक एक्सचेंज है। यह इक्विटी डेरीवेटिव्स और फ्री प्लोट इंडेक्स शुरू करने वाला भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज है

BSE का बेंचमार्क इंडेक्स Sensex है, जिसका पूरा नाम Stocks Exchange Sensitive Index है, जो एक विश्वविख्यात सूचकांक (Index) हैइस इंडेक्स में 30 बड़े मार्केट कैप वाला कंपनी शामिल है। सेंसेक्स की शुरुवात सन 1986 से हुई है। BSE में Sensex इंडेक्स के अलावा और भी इंडेक्स है, जो कि सेक्टर और मार्केट कैप पर आधारित है, जैसे- S&P BSE 100, S&P BSE 500, S&P BSE Industrials, S&P BSE IT, S&P BSE SmallCap आदि



किसी भी कंपनी को जब पैसों की जरूरत होती है तो वे इन्ही एक्सचेंजों में रजिस्टर्ड कराते है। और IPO के जरिये अपनी कंपनी की शेयर्स को पहली बार बेचते है। एक बार कोई कम्पनी किसी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो गई तो उसके शेयरों की खरीदी बिक्री चलती रहती है।

दोनों स्टॉक एक्सचेंज में सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.15AM से शाम 3.30 PM तक व्यापार यानी खरीदी बिक्री होती है।

NSE और BSE दोनों में SEBI (Security Exchange Board of India) के नियम लागू है। SEBI की स्थापना गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने की थी।

NSE और BSE दोनों में शेयर्स की खरीदी बिक्री जरूर होती है, लेकिन हम यहाँ सीधे जाकर कर शेयर्स की खरीदी बिक्री नहीं कर सकते है। इसके लिए किसी स्टॉक ब्रोकर (जैसे- ICICI Direct, Kotak Security, Angel One, Upstox, Zerodha आदि) के पास डीमैट और ट्रेडिंग एकाउंट खोलकर शेयर्स में निवेश कर सकते है।



आशा करता हूँ दोस्तों NSE और BSE क्या है? आर्टिकल आपको आसानी से समझ आया होगा। यदि इसे रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद!





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने