PPF Full Form

यदि आप अपने बुढ़ापे के लिए आरामदायक जीवन शैली और वित्तीय रूप से आजाद होना चाहते है, तो अभी से निवेश करना शुरू कर देनी चाहिए। यदि आप अभी से निवेश नहीं करेंगे तो आगे आपका जीवन पैसे की वजह से काफी तकलीफदेय हो सकती है। वैसे रिटायरमेंट के लिए फाइनेंसियल मार्केट में ढेरों विकल्प है। रिटायरमेंट के लिए शेयर्स, म्यूच्यूअल फंड्स, बांड्स, डिबेंचर्स जैसे निवेश विकल्प होने के बावजूद सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक स्कीम PPF भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जो कि एक गारेंटीड रिटर्न और शून्य जोखिम योजना है। PPF गवर्नमेंट की सेविंग स्कीम है, जो आपके रिटायरमेंट की जरूरतों को पूरा कर सकते है। इस पोस्ट के जरिये हम PPF को आसान भाषा में समझने का प्रयास करेंगे।


PPF क्या है?
PPF को Public Provident Fund कहते है। यह भारत सरकार की सेविंग स्कीम है, जो कि एक पूर्ण सुरक्षित, शून्य जोखिम और 100% गारेंटीड निवेश योजना है। ऐसे निवेशक जो अपने निवेश में कुछ भी जोखिम नहीं लेना चाहते उनके लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है। PPF एकाउंट को कोई भी भारतीय नागरिक किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोलवा सकते है साथ ही इसे आप अपने बच्चों के नाम से भी खोलवा सकते है।

Art Of Investing


परिपक्वता या मैच्योरिटी

PPF एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है, जिसमें 15 साल का लॉक इन पीरियड होता है यानी 15 साल की मैच्योरिटी होती है। इसे बीच में विड्रॉल नहीं कर सकते है। हालांकि कुछ विशेष परिस्थिति में इसे विड्रॉल या बंद किये जा सकते है जैसे- बच्चों की हायर एजुकेशन या मेडिकल इमरजेंसी में। इस निवेश योजना की अवधि को 15 साल के बाद 5 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।


निवेश के लिए न्यूनतम राशि

PPF में एक फाइनेंसियल ईयर में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते है। इसमें सालाना एकमुश्त (Lumpsum) या फिर 12 समान किस्तों में निवेश कर सकते है।


टैक्स में छूट

PPF में निवेश करने से सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख तक छूट मिलती है, जबकि ब्याज की कमाई पर टैक्स में छूट है। ये स्कीम छूट-छूट-छूट (EEE) के अंतर्गत आते है यानी निवेश की राशि, मैच्योरिटी की राशि और इस पर मिलने वाले ब्याज पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है।


ब्याज दर

PPF पर मिलने वाली ब्याज का केलकुलेशन प्रत्येक माह की जाती है। इसमें सरकार द्वारा ब्याज दरों की घोषणा प्रत्येक तिमाही जाती हैवर्तमान में ब्याज दर 7.1% है


PPF पर लोन

PPF के बदले आप लोन भी ले सकते है, लेकिन यह सुविधा एकाउंट खोलने के 3रे वर्ष से 6वे वर्ष तक उपलब्ध होता है। PPF एकाउंट में उपलब्ध राशि के 25% तक लोन ले सकते है। इसमें मूल राशि के साथ ब्याज चुकाना नहीं पड़ता है, बल्कि मूल राशि लौटाने के बाद 2 महीनों के भीतर ब्याज भुगतान करना पड़ता है।


PPF एकाउंट कैसे खोले?

PPF एकाउंट को किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर फार्म भरकर खोले जा सकते है। यदि आप ऑनलाइन एकाउंट खोलना चाहते है तो किसी भी बैंक की नेटबैंकिंग सर्विस से भी एकाउंट खोल सकते है। इसे आप अपने या अपने छोटे बच्चों के नाम पर भी खोल सकते है।


आवश्यक दस्तावेज

PPF एकाउंट के लिए Farm A और Farm E जो कि बैंक या डाक घर में उपलब्ध होता है, जिसे भरना होता है। इसे इंटरनेट से भी डाउनलोड कर सकते है। KYC के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस और पासपोर्ट साइज फ़ोटो आदि दस्तावेज की आवश्यकता होती है।


PPF एकाउंट का ट्रांसफर

PPF एकाउंट को किसी बैंक से पोस्ट ऑफिस या पोस्ट आफिस से बैंक में भी ट्रांसफर किया जा सकता है।


PPF एकाउंट को बंद करना

PPF एकाउंट को 5 वर्ष से पहले बंद नहीं किया जा सकता है, हालांकि कुछ विशेष परिस्थिति (जैसे- मेडिकल इमरजेंसी) में बंद किया जा सकता है।


विड्रॉल

PPF एकाउंट से 15 साल का लॉक इन पीरियड खत्म होने के बाद आप इसमें से पूरी राशि निकाल सकते है। इसमें कुछ राशि को 6 वर्ष पूरा होने के बाद भी विड्रॉल करने की सुविधा मिलती है।


PPF एकाउंट का नॉमिनेशन

PPF एकाउंट में अपने रिश्तेदार, माता-पिता, पति, पत्नी, बच्चे आदि को नॉमिनी के रूप में नियुक्त कर सकते है। इसमें एक या एक से अधिक नॉमिनी भी रख सकते है।


उम्मीद है दोस्तों PPF को समझने में ये पोस्ट काफी मददगार साबित हुये होंगे।
धन्यवाद!



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने